लॉकड़ाऊंन में अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार,बड़ी मात्रा में शराब भी किया जप्त

रविन्द्र विश्कर्मा की रिपोर्ट

शराब की अवैध तस्करी वाले परनीत सिंह बेदी को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।22 बोतल जो साढ़े 16 लीटर शराब बताई जा रही उसको भी जप्त किया गया।लॉक डाउन में शराब दुकान बंद होने का उठा रहा था फायदा।

लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब दूसरे प्रदेशों से लाकर जिले में ऊंची कीमतों पर बेचने वाला आरोपी सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।दरअसल कोरोनावायरस के कारण इस वक्त प्रदेश में लॉकडउन का दौर चल रहा है इस दौरान समस्त शराब दुकानें भी बंद रखी गई है इसका फायदा उठाकर तस्करी करने वाले लोग दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर अनाप-शनाप कीमतों में बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं।ऐसे ही एक शराब तस्कर को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि.. एक व्यक्ति काले रंग की स्कोडा कार क्रमांक सीजी 10 एसी 3160 में अंग्रेजी शराब लेकर सिरगिट्टी की ओर आ रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम घेराबंदी कर उस कार का इंतजार करने लगी।जैसे ही संदिग्ध कार स्मार्ट सिटी रोड की चार्जिंग प्वाइंट के पास पहुंची तो सिंधी कॉलोनी की ओर से आ रहे कार को पुलिस ने रोका कार में मौजूद चालक ने अपना नाम परनीत सिंह बेदी उर्फ अंगद सिंह, निवासी अमलतास कॉलोनी बताया जब कार की डिक्की चेक की गई तो उसमें मौजूद कार्टून में वोदका, जिन, व्हिस्की प्रीमियम व्हिस्की जैसी 750 एमएल की कुल 22 बोतल बरामद हुई।यह कुल शराब साढ़े 16 लीटर थी, जिसकी कीमत 32 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी समेत शराब परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे स्कोडा कार को भी जप्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button