प्रधान मंत्री आवास की राशि गबन करने वाला कियोस्क संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

बिलासपुर–प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों को मिलने वाली राशि में कमीशन खोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कियोस्क संचालक को पुलिस ने गिरफतार कर हिरासत में ले लिया है।वही इस मामले में सरपंच पति फरार चल रहा है।जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।मस्तूरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जे आर भगत सीईओ जनपद पंचायत मस्तुरी ने लिखित आवेदन मय जांच रिपोर्ट एफ आई आर दर्ज कराया की ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों से यह शिकायत मिली थी की सरपंच पति अशोक केवट प्रत्येक हितग्राही से5000₹ कियोस्क संचालक साबित केवट के माध्यम से 20000/20000₹ की निकासी में हस्ताक्षर करवाकर 15000₹ दिया जा रहा और 5000₹ काट दिया गया है इस प्रकार कुल 13 हितग्राही से 65000₹ का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना दौरान कियोस्क संचालक आरोपी साबित केवट पिता गजरू केवट उम्र 22 साल निवासी सोन थाना पचपेड़ी को आज दिनांक 10.10.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है सरपंच पति अशोक केवट की तलाश जारी है

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ओपी कुर्रे, एएसआई राकेश टांडे , प्रधान आर लक्ष्मण सिंह,आर प्रशांत , एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button