
जुआ के दो अलग अलग मामले में पुलिस दस जुआरियों को किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर तोरवा थाना पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो स्थानों में छापा मारकर दस जुआरियों को पकड़कर उनसे ताश पत्ती और नगद बरामद कर जप्त किया।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ जुआड़ियों द्वारा पानी टंकी गणेश नगर तोरवा में हार जीत का बाजी लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमति पारुल माथुर से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त की गई।और थाना तोरवा पुलिस टीम ने घटना स्थल पर घेराबंदी कर दबिश देकर 02 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 10 आरोपीयों जिसमे
1. बंटी राय पिता रविन्द्र राय 31 साल सा. – हेमूनगर 2. अभिषेक कुमार पिता सुरेश कुमार दास 27 साल सा. – 3. राखल जाना पिता गोकुल 30 साल सा.- लालखदान 4. अंचल समुद्रे पिता राजेन्द्र 28 साल सा. -बापू नगर 5. युसुफ खान पिता मजिद खान 27 साल सा. बापू खोली 6. किशन कैथवास पिता चंदन कैथवास 27 साल सा.- हेमूनगर थाना – तोरवा जिला बिलासपुर 7. विपिन कुमार ताती पिता नवल किशोर 30 साल सा. – दयालबंद कतियापारा 8. राजेश साहू पिता रमेश 32 साल सा. – चुचुहियापारा, सिरगिट्टी 9. राकेश यादव पिता ढेलु यादव 33 साल सा.- नयापारा सिरगिट्टी एन.ई. कालोनी10. शिव कुमार साहू पिता रमेश 38 साल सा. – गणेश नगर नवापारा, सिरगिट्टीजिला – बिलासपुर (छ0ग0)गिरिफ्तार कर उक्त जुआड़ियों के पास से 11,450 रु जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं सउनि विदेशी राम साहू, प्र.आर.- 280 दिनेश सिंह आरक्षक- मिथलेश सोनी 562, कमलेश्वर शर्मा 964, धीरेन्द्र सिंह क्रमांक 110, रामलाल राठौर 541, यशपाल टंडन 1175 का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
Scanned with CamScanner
Scanned with CamScanner
CS