
वन अधिकारी के साथ मारपीट के फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बिलासपुर–बीते माह सागौन तस्करी में संलिप्त तस्करों ने वन अधिकारी को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विवेक देवांगन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा (कोटा वन वृत) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.06.2025 को ग्राम सेमरिया में अवैध रूप से कुछ व्यक्ति सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे की सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा छापामारी की कार्रवाई की गई इसी दौरान आरोपियों के द्वारा गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाला गया है कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर इस घटना में शामिल 01. दिनेश ध्रुव पिता अंधियार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा 02. नील कुमार घृतलहरे पिता मोहित राम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बांधा थाना तखतपुर 3. भुरवा उर्फ अंधियार सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र 55 वर्ष 4. शकुन बाई गोड पति तम्पाल सिंह को पूर्व में ही तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। मामले की जांच और विवेचना के दौरान इस मामले में अन्य लोगों के नाम सामने आए।जो घटना के बाद से फरार हो गए थे।पुलिस ने फरार आरोपी 1. रामेश्वर बंजारे 2.प्रकाश मधुकर 3. पंकज खांडे 4.सनत मधुकर 5.धन्नू पाटले सभी निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा को विधिवत गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल , आरक्षक 252 जलेश्वर साहू का विशेष भूमिका रही।