प्रहार–जानलेवा हमला के फरार तीसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.….अन्य आरोपियों की पता तलास जारी..…

बिलासपुर–हत्या करने की नीयत से प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार जारी।इसी कड़ी में घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा तीसरे आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।मामले के दो आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।इस मामले में एक आरोपी पुलिस की पकड़ बाहर से है जिसको जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है। कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30/05/2024 रात 11.30 बजे ग्लोरी ढाबा गतौरी के काउंटर में आहत लवकेश राव भोसले ऊर्फ लवी बैठा था। तभी एक अज्ञात लड़का जिनकी उम्र करीबन 20-25 वर्ष के बीच के द्वारा धारदार हथियार से आहत के चेहरे के दांये तरफ हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करने पर चोट लगी। आहत के द्वारा सिम्स अस्पताल और वहा से ईलाज हेतु लाईफकेयर अस्पताल में भर्ती होकर ईलाज करवाया गया। आरोपीगण आहत को मारने के लिए मौका ढूंढ रहे थे, आयुश काले, अंकित चौहान के द्वारा आहत को हत्या करने के नियत से उस अज्ञात लडके के माध्यम से आहत की हत्या करने के नियत से जानलेवा हमला करवाने संबंधी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 02.06.2024 को आरोपी आयुष काले उर्फ सीबु को पकड़कर थाना लाकर पुछताछ किए आरोपी ने अपना जूर्म स्वीकार किए। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी आयुष काले अपने साथी अंकित चौहान से मिलकर आहत लवकेश राव भोसले उर्फ लवी को हत्या करने के नियत से अपराधिक षडयंत्र रचकर भिलाई के रहने वाले अपने साथी को बिलासपुर बुलाकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मोटरसाईकल में भाग गए। जिससे विवेचना में प्रकरण में धारा 120 बी, 34 भादवि जोड़ी गई। आरोपी आयुष काले उर्फ सीबू साकिन नेचर सिटी सकरी व रोशन स्टार्ली कृपाल नगर कोहका चौकी स्मृति नगर थाना थाना सुपेला जिला दुर्ग को पुर्व में गिरफतार किया जा चुका है। लगातार पतातलाश कर घटना के बाद से फरार आरोपी अंकित चौहान पिता श्रीधर राव चौहान उम्र 34 साल साकिन चांदनी चौक कुदुदण्ड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button