रेलवे में नौकरी लगाने के नाम ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तारबाहर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने आरोपी युवक को रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी के मामले में गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।

तारबाहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09/02/2022 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि हेमूनगर निवासी विजय विल्सन इसे रेल्वे में इसके पिता की जगह नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख रूपये की ठगी किया हैं जिस पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी की गई जो कायमी दिनांक से फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल के द्वारा आरोपी के त्वरित गिरफ्तारी के दिशा निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में दिनांक 29/10/2022 को फरार आरोपी विजय विल्सन पिता विल्सन लुईस उम्र 56 वर्ष साकिन हेमूनगर थाना तोरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में आर. मोहम्मद अली, अमित सिंह, म.आर. लक्ष्मी पोर्ते का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button