24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़– सरगुजा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने सफलता पाते हुए।इस हत्याकांड मामले को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली।दरअसल एक दिन पूर्व मणिपुर चौकी अंतर्गत ग्राम थोर में आसाराम यादव कि लाश उसके घर में मिली थी और उसका पुत्र गंभीर रुप से घायल था।

वही दूसरी ओर थाना उदयपुर के मटको जंगल में एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली थी। विवेचना के दौरान पता चला कि यह दोनों पति पत्नी है और घायल बच्चा इन्हीं का है।इस दोहरे हत्याकांड के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया था।

जिस को संज्ञान में लेते हुए एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में विभिन्न थाना प्रभारियों की टीम बनाई गई थी, साथ ही 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही थी।इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पल्सर बाइक घर से गायब है।

जिसकी खोजबीन किया गया और यह बाइक आरोपी जग्गू उर्फ राकेश थाना लखनपुर निवासी के घर से बरामद की गई। वहीं पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर जग्गू उर्फ राकेश में जुर्म करना अपना कबूल कर लिया है। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ में जो थत्य सामने आए हैं।

उसमें हत्या का मुख्य वजह मृतक की पत्नी और आरोपी की वह पूर्व पत्नी थी,और इसी कारण आरोपी ने पहले मृतक आसाराम को मौत के घाट उतारा और उनके डेढ़ साल के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।हत्या के बाद आरोपी ने मृतक महिला को मृतक के बाइक में बैठा कर शहर से 70 किलोमीटर दूर उदयपुर थाना अंतर्गत मटको के जंगल में ले जाकर पहले रेप किया और फिर उसकी हत्या कर उसे पेड़ के सहारे फांसी पर लटका दिया,, वही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहले भी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है इसके साथ थी आरोपी के ऊपर जिले के कई थानों में मामले दर्ज है।बरहाल आरोपी युवक सरगुजा छोड़ झारखंड की ओर भागने का प्रयास कर रहा था जिसको मुखबिर और साइबर सेल की मदद से सरगुजा जशपुर के बॉर्डर से सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button