हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है।इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को घटना के चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।चरित्र शंका एवं अवैध संबंध को लेकर आरोपी द्वारा महिला की गई हत्या।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मृतिका का मोबाईल किया जप्त। आरोपी द्वारा लगातार पुलिस को कर रहा था गुमराह।

आरोपी द्वारा मृतिका को चरित्र शंका को लेकर करता था अक्सर लडाई झगडा। सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19.11.2022 को एक शव की सूचना मिलने पर मौका गींताजली सिटी फेस- 2 घटना स्थल पहुंचकर तस्दीक पर गीतांजली सिटी के पीछे एक महिला की शव मिला मौके पर उपस्थित सूचक विशाल केंवट पिता स्व. शनिच केंवट उम्र- 20 वर्ष साकिन जबडापारा गली नंबर 2 का रिपोर्ट पर मौके पर बिना नंबरी देहाती मर्ग कायम कर थाना सरकंडा असल नंबरी मर्ग क्रमांक 141 / 2022 धारा 174 जा0फौ0 दर्ज कराने बाद मृतिका मुन्नी बाई केंवट का शव पंचनामा बाद शव का पीएम कराया गया। मृतिका की मृत्यू पर संदेह होने से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा मृतिका की मौत के बारे में एवं मृत्यु की प्रकृति गला घोंट कर हत्या करने से मृत्यु होना लेख किये है तथा सूचक विशाल केंवट एवं कमल केंवट अपने कथन में मृतिका की हत्या का संदेह जाहिर करते हुये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका श्रीमति मुन्नी बाई केंवट की गला घोंट कर हत्या करने से मृत्यु होना बताने पर सम्पूर्ण जांच पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोंटकर हत्या करना पाये जाने धारा 302 भादवि का अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए।पु.उ.म.नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू के द्वारा प्रकरण के आरोपी के पतासाजी विवेचना हेतु थाने से टीम बनाकर रवाना किया गया । विवेचना दौरान मर्ग की सम्पूर्ण डायरी अपराध में संलग्न कर घटना स्थल निरीक्षण गवाहों के कथन लिया गया गवाहों के कथन पर से आरोपी अजय कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया । जो मृतिका के चरित्र पर शंका को लेकर लडाई झगडा कर हत्या करने की नियत से साल / स्कार्फ से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी के पेश करने पर मृतिका का मोबाईल विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी 01 अजय कुमार गुप्ता पिता स्वं घनश्याम गुप्ता उम्र 42 साल निवासी बिलासा कोनी रोड बिलासाताल के पास बाम्बे आवास डी/01 थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0 को विधिवत गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

उपरोक्त कार्यवाही में-निरी० उत्तम साहू, उनि बी०आर० सिन्हा, उनि मनोज पटेल, उनि राज सिंग, सउनि नरेश गर्ग, प्र0आर0 151 अरविन्द सिंग, प्र0आर0 459 प्रमोद सिंग, प्र0आर0 196 सुनीता अजगल्ले, प्र0आर0 894 पवन मिश्रा, म0आर0 990 राखी यादव, आर 247 गोवर्धन शर्मा, आर0 749 मुकेश शर्मा, आर 28 इमरान खान, आर0 393 अजय जयसवाल, आर 679 सोनू पाल, आर० अविनाश कश्यप, आर0 681 राहूल सिंग, आर 509 मनिष बालमिकी आर01400 भागवत चन्द्राकर आर0 604 गौरीशंकर, आर0 218 सुरेन्द्र कश्यप आर0 1323 दिलहरण पैकरा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button