अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुए आरोपी को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर-अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले को सिविल लाइन पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में लेते हुए उसके पास से गांजा और मोबाइल फोन बरामद कर उसे जप्त किया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नारकोटिक ड्रग्स एवं मन: प्रभावी पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में 9 नवम्बर 2021 को मुखबिर से सूचना मिला की जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी सत्यनारायण कोसले एक बैग में इंदु चौक चर्च के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सिविल लाइन द्वारा तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु मौके पर रवाना किया गया टीम द्वारा मुखबीर के बताए पते पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो इंदु चौक चर्च के पास जरहाभाटा निवासी सत्यनारायण कोसले एक बैग रखें मिला जिसे नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्यनारायण कोसले के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है आरोपी का उक्त कृत्य धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का घटित कर ना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button