प्रहार–शराब के लिए पैसे नहीं देने पर नाबालिक बालक के ऊपर वार करने वाले आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
बिलासपुर –सरकंडा पुलिस ने नाबालिक का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए,दो आरोपियों को गिरफतार कर हिरासत में ले लिया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक प्रार्थी ने दिनांक 10.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.08.2024 के रात्रि करीब 10.30 बजे वह गैरेज से अपने घर जा रहा था जबड़ानाला के पास पहुंचा था कि आशुतोष साहू उर्फ शूटर एवं प्रकाश निर्मलकर इसे रूकवाये और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। जिन्हे पैसा देने के लिए मना करने पर आरोपियों द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये किसी धारदार वस्तु से इसके पीछे में मारा है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर आरोपी आशुतोष साहू उर्फ शूटर एवं प्रकाश निर्मलकर को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया।सरकंडा पुलिस के द्वारा विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश निर्मलकर उर्फ छोटू पिता संजय निर्मलकर उम्र 20 वर्ष निवासी अशोक नगर सरकण्डा,आशुतोष साहू उर्फ शूटर पिता अजय साहू उम्र 20 वर्ष निवासी विजयापुरम कालोनी अटल आवास सरकण्डा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।