शादी का झांसा देकर युवती के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्काल ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
पुलिस थाना सरकण्डा से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को पीड़िता ने सरकण्डा थाना पहुँचकर अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोनी निवासी आकाश भोई ने अपने प्रेम जाल में फांस कर शादी का झांसा देकर मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया और जब मेरे द्वारा शादी के लिए बोला गया तो उसने टालते गया और मुकर गया।जिसके बाद आज 3-01-2022 को थाना आकर अपनी आप बीती बताई जहाँ सरकण्डा पुलिस ने मामला कायम कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश भोई पिता रामकुमार भोई उम्र 21 वर्ष साकिन लोफंदी, मंदिर चौक के पास कोनी, बिलासपुर को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।