
गाय के बछड़े को कार से कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई…..
बिलासपुर–बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारियल कोठी इलाके में सड़क में अपनी मां के साथ जा रहे गाय के बछड़े को लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए वाहन चालक चपेट में लेकर कुचल दिया जिससे बछड़े की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।इस घटना के सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला कायम करते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर लिया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहित यादव पिता विजय यादव उम्र 24 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा कोतवाली जिला बिलासपुर की रिपोर्ट पर कि दिनांक 10.07.25 को शाम करीबन 05.30 बजे नारियल कोठी रोड रानीलक्ष्मी बाई स्कूल के पास रोड में अज्ञात काले रंग की हैरियर के कार चालक द्वारा अपने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गाये के बछडे को एक्सीडेंट कर दिया जिससे गाय के बछडे की मृत्यु हो गयी, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में दिनांक 10.07.25 को अप.क्र. – 357 / 25 धारा 281,325 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए।आरोपी की पता तलाश हेतु आस-पास के सी. सी. टी. व्ही. फुटेज खंगाले गए, मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी की पता साजी कर हैरियर कार क्रमांक सीजी 10 / बीपी9908 के चालक आरोपी जितेन्द्र कुशवाहा के रूप में पहचान किया गया है जिसे दबिश देकर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने पर आरोपी जितेन्द्र कुशवाहा की कार हैसियर कम्पनी की कार
cg 10 bp 9908 को जप्त किया गया, आरोपी जितेन्द्र कुशवाहा पिता वीरेंद्र कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी मधुबन रोड दयालबंद थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गयी ।
– उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद यादव गोकुल जांगडे, धिरेन्द्र सिंह, राहुल जगत एवं नवल पैकरा का विशेष योगदान रहा है ।