शराब पीने के नाम पर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले और शराब पीने के लिये पैसे की मांग के साथ साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.05.2023 को प्रार्थी ओमप्रकाश यादव पिता स्व. सुकालू यादव उम्र 56 वर्ष निवासी ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के पीछे बहतराई का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.05.23 के शाम करीब 03.30 बजे मो.सा. क्र. CG 10AM 3209 से एक व्यक्ति गांव के तालाब के पास आया और तुम लोग यहां रोज बैठकर शराब पीते हो मुझे भी शराब पीने एवं पेट्रोल के लिए रूपये दो कहकर मुझे एवं मेरा साथी आकाश साहू को हाथ मुक्का से मारपीट किया और बिलासपुर का हूं बिलासपुर तरफ आओगे तब सब को देख लूंगा यदि तुम लोग मुझे रूपये नहीं दोगे तो तुम लोगों का खैर नहीं है कहकर धमकाने लगा जिससे डर के कारण अपने पास रखे 1000 रू. एवं साथी नारायण साहू के 500 रू. जागेश्वर साहू के 1000 रू. सुरेन्द्र साहू के 1400 रू. इस प्रकार कुल 3900 रू. उक्त व्यक्ति को दिये हैं, वह पूर्व में भी इस प्रकार पैसा वसूल कर चूका है जिसके बारे में पता किये तो पता चला कि उसका नाम सुबोध शुक्ला है जो घूम-घूमकर लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूलता है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर तत्काल अपराध सदर कायम कर घटना की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) को दिया गया जिनके द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने व आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार आरोपी के धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर आरोपी सुबोध शुक्ला पिता आनंद शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू लोको कालोनी, बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश ध्रुव, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, अजय जायसवाल,सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button