शराब भट्टी में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–शराब भट्ठी में चिल्हर लेने की बात को लेकर भट्ठी अंदर घुसकर लाठी डण्डा से मारपीट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरिफ्तार किया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डा जप्त किया गया।

कोनी थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गा प्रसाद केंवट, निवासी-लखराम, थाना रतनपुर, पौंसरा स्थित शराब भट्ठी में सेल्समेन के पद पर पदस्थ है, दिनांक घटना 24/07/2022 को यह शराब भट्ठी में शराब बिक्री कर रहा था कि आरोपीगण भी शराब लेने के लिए भट्ठी आये हुए थे, जो शराब खरीदने के बाद प्रार्थी से चिल्हर रुपये के नाम से वाद-विवाद और गाली गलौच करने लगे, प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपीगण एक राय होकर लाठी डण्डा लेकर शराब भट्ठी अंदर घुस गये और प्रार्थी को मारपीट करने लगे, बीच-बचाव करने स्टाफ आये तो उन्हें भी मारपीट कर चोट कारित किये है, की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 452, 147, 148, 294, 323, 506 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया।अपराध पंजीबद्ध के बाद आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो दिनांक-26/07/2022 को प्रकरण के आरोपी जनक सिंह उर्फ सुजीत को पकड़कर गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया, जो अपने साथी चैन सिंह ठाकुर, राधे धीवर उर्फ छोटू उर्फ हरि, आल्हा केंवट, मुरित राम कश्यप के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण के अन्य आरोपीगण चैन सिंह ठाकुर, राधे धीवर उर्फ छोटू उर्फ हरि, आल्हा केंवट, मुरित राम कश्यप की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो पुलिस को देख कर लुकछिप रहे थे, जिन्हें मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डा जप्त किया गया और आरोपियों 1) चैन सिंह ठाकुर पिता खिलावन सिंह उम्र 30वर्ष सकिन पौंसरा आवासपारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(2) राधे धीवर उर्फ छोटू उर्फ हरि पिता दशरथ राम धीवर उम्र 20 वर्ष सकिन पौंसरा,बाजारपारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

(3) आल्हा केंवट पिता राजकुमार केंवट उम्र 20 वर्ष ग्राम पौसरा आवासपारा थाना कोनी जिला बिलासपुर

(4) मुरित राम कश्यप पिता भागवत प्रसाद कश्यप उम्र 24 वर्ष ग्राम सेलर बरभाठा थाना सीपत जिला बिलासपुर(छ.ग.)

(5) जनक सिह उर्फ सुजीत सिह ठाकुर पिता खिलावन सिह उम्र 28 वर्ष सकिन पौंसरा थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

विशेष योगदान :–

निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि गुलाब पटेल, प्र. आर. शोमनाथ यादव, राजेन्द्र चन्द्रा, आर. राकेश कुमार साहू, शैलेन्द्र साहू, विजेन्द्र सिंह, कौशल ध्रुव, चन्द्रशेखर मरकाम।

Related Articles

Back to top button