नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की कोनी पुलिस ने महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।वही आरोपी के पास से नाबालिग लड़की को बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया।कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनांक-02/09/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक घटना 31/08/2022 को इसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना कोनी में धारा-363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, जो पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण का शीघ्र निराकरण कर अपहृता बालिका को बरामद करने हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर अ.पु.अ.शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं श्रीमान न.पु.अ., सरकण्डा, पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा के कुशल नेतृत्व में अपहृता बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो विवेचना के दौरान दिनांक-17/04/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि प्रकरण का आरोपी अपहृता बालिका को लेकर बिलासपुर से सेन्दरी आने वाला है।
इस सूचना तस्दीक कर सउनि सुरेन्द्र तिवारी के हमराह में पुलिस टीम बिलासाताल कोनी में रवाना किया गया।जो मुखबिर सूचना के आधार पर अपहृता बालिका को आरोपी साहिल सुनहले उर्फ नानू के कब्जे से बरामद कर थाना लाया गया।पूछताछ पर पीड़िता बालिका द्वारा आरोपी साहिल सुनहले उर्फ नानू द्वारा पीड़िता को नाबालिग होना जानते हुए पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर रायपुर ले जाना एवं रायपुर में किराये का मकान लेकर लगातार शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाना बताई, जिस पर आरोपी साहिल सुनहले उर्फ नानू को धारा-363, 366, 376(2)(ढ) भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत दिनांक-18/04/2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
विशेष योगदान:-उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सउनि सुरेन्द्र कुमार तिवारी, प्र.आर.संजय शर्मा, आर.समारु लकड़ा, सूरज कुर्रे, विजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र साहू, म.आर.शारदा कतलम, सुरेखा कुर्रे।