
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्त….
बिलासपुर–पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत चकरभाठा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को 50 पाव देशी प्लेन शराब और 5 पाव गोवा शराब के साथ पकड़ा है। जब्त शराब की कुल कीमत करीब 4,500 रुपये आंकी गई है। आरोपी शराब को गांव में बेचने ले जा रहा था।
गिरफ्तार युवक की पहचान कुलदीप टंडन पिता चिंता टंडन, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सेंवार, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में संदिग्ध वाहनों और शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू द्वारा थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया गया। मोटरसाइकिल पर सवार युवक के पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शराब को गांव में बिक्री के लिए ले जा रहा था।
चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक सीताराम राज, आरक्षक भागवत चन्द्राकर, मनीष साहू और प्रवीण पंकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।