![](https://daauji.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0017-780x470.jpg)
चाकू लहरा कर राहगीरों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
बिलासपुर–आर्म्स एक्ट के तहत सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चाकूबाज को चाकू के साथ पकड़ने मे सफलता पाई है।जहां आरोपी को हिरासत में लिया गया।सिविल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति रघुराज स्टेडियम के पीछे आम सडक में चाकू लहराते हुये आम लोगो को डरा धमका रहा है।इस सूचना पर सिविल लाईन पेंट्रोलिंग तत्काल मौके पर तस्दीक हेतु रवाना हुआ। जो ईमलीपारा रोड रघुराज स्टेडियम के पीछे आम रोड में एक बदमाश के द्वारा अपनें हाथ में एक लोहे का धारदार चाकू लिये लहरा रहा था तथा आने जाने वाले आम लोगो में भय उत्पन्न कर रहा था। मौके पर घेराबंदी कर बदमाश से उक्त चाकू को बरामद किया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम अरशद खान उर्फ सुहैल निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईन का रहने वाला बताया। बदमाश के विरूद्ध धारा – 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।