दोस्त की पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद….दस माह से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..पूर्व में एक आरोपी की हो चुकी गिरफ्तारी……

बिलासपुर–महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने दस माह से फरार चल रहा सामूहिक रूप से दुष्कर्म के बलात्कारी आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत मालिया है।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने अप्रैल 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति एवं बच्चों के साथ रायपुर में रहती है।इनके पड़ोस में सीताराम मीणा एवं सुनील श्रीवास्तव रहते थे जिनके साथ जान पहचान था। इनके पड़ोसी सीताराम मीणा एवं सुनील श्रीवास्तव का बिलासपुर स्थानांतरण हो जाने पर वे लोग बिलासपुर में रहते थे कि जनवरी 2024 में अपने घर बिलासपुर घुमने के लिए बुलाये थे जिससे रविवार के दिन बंधवापारा सरकण्डा सीताराम मीणा के किराये के रूम आये हुये थे। रात्रि करीब 09.30 बजे सभी खाना खाये इसके कुछ देर बाद सभी सो गये, जब सुबह नींद खुला तब वह दुसरे कमरे में थी। जिस संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि सीताराम मीणा एवं सुनील श्रीवास्तव बेहोशी के हालात में बालात्कार किये हैं। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी सुनील श्रीवास्व को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपी सीताराम मीणा फरार था जिसके विरूद्ध धारा 173(8) जा.फौ. के तहत् विवेचना जारी रखते हुये आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था। कि दिनांक 20.01.2025 को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर अपने साथी से मिलने आया हुआ है।इस सूचना पर थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी सीताराम मीणा पिता स्व. भंवर लाल मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी देवपुर राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना बताया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button