डाकघर में पदस्थ डाकपाल को शासकीय राशि के गबन के आरोप में पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–शासन की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा की शासकीय रकम को गबन कर 2 वर्ष से फरार आरोपी को बिलासपुर की पचपेड़ी पुलिस ने गिरिफ्तार करने में सफलता हासिल की। पचपेड़ी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रदीप कुमार देवांगन पिता अमृत लाल देवांगन पता जनपद पंचायत कार्यालय मस्तूरी थाना मस्तूरी बिलासपुर जो जनपद पंचायत मस्तूरी मनरेगा शाखा में सहायक ग्रेड के पद पर पदस्थ है दिनांक 7.10.2020 को थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम गोडाडीह पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाकपाल महेंद्र कुमार सुमन द्वारा ग्राम पंचायत भुरकुंडा के संदीप कुमार एवं अन्य ग्राम वासियों का मनरेगा के भुगतान शासकीय राशि ₹197058 को गबन किया गया है।

आरोपी महेंद्र कुमार सुमन जोकि भुगतान अवधि में संबंधित शाखा गोड़ाडीह में पदस्थ है के द्वारा वित्तीय अनियमितता और राशि गबन करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात लगातार फरार था उक्त मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी का पतासाजी लगातार किया जा रहा था। दौरान पतासाजी के आज दिनांक 07.11.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दीपावली /एकादशी त्यौहार मनाने अपना गांव गोडाडीह आया हुआ है मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम के साथ गोडाडीह पहुंच आरोपी महेंद्र कुमार सुमन पिता स्वर्गीय रामानुज सुमन उम्र 61 साल साकिन गोडाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते गबन की राशि को घरेलू खर्च एवं खाने-पीने व दवाई पर खर्च कर देना बताया।
जिसे दिनांक 7.11.22 को ही विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर रवाना किया गया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सऊनि सहेत्तर कुर्रे, प्र आर. तेज कुमार, आरक्षक मूपेंद्र सिंह, शिवधन बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button