
कपड़ा दुकान में लगी आग……लाखों रुपए का माल हुआ नुकसान….
बिलासपुर– गर्मी की दस्तक की शुरुवात भी नहीं की शहर में एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सरकंडा थाना क्षेत्र के जोरापारा मोड़ पर स्थित एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखे सारे कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,नहीं तो अगल बगल की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थी।स्थानीय लोगों ने धुआं उठता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर 112 की टीम के साथ दमकल की गाड़ियाँ भी पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।