केंद्रीय जेल के सामने तलवार लहरा कर वीडियो बनाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस ने उतारा रंगदारी का भूत–देखिए वीडियो
बिलासपुर–सोशल मीडिया के जमाने में कुछ असामाजिक तत्व अपनी रंगदारी दिखाने के लिए गलत तरीके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं, लेकिन अब उनका वही वीडियो उनके लिए खतरे की घंटी बजा रहा है दरअसल बिलासपुर में स्थित केंद्रीय जेल के सामने वीडियो बनाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें तीन युवक हाथ में तलवार लेकर वीडियो बनाते दिखाई दे रहे थे
मामले में संज्ञान लेकर पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की खोजबीन की और अलग-अलग जगह से
मोहम्मद सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम पिता मोहम्मद शहीद उर्फ डब्बू 24 साल
साकीर खान उर्फ सोनू पिता मोहम्मद शाबीर उम्र 20 साल निवासी खपरगंज इमाम बाड़ा थाना सिटी कोतवाली, मोहम्मद समीर रज्जा उर्फ मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद इस्लाम उम्र 24 साल सा० मसानगंज मस्जिद गली थाना सिविल लाइन ये
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। वीडियो के दौरान दिखाई देते तलवार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, वही पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वीडियो बनाने वालों की हेकड़ी तो टूटी ही है, इसके साथ ही रंगदारी का भूत भी उनके सर से उतरता नजर आया।