चरित्र शंका पर युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….तीन आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर–बीते दो दिनों पूर्व पत्नी के चरित्र शंका पर युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए चकरभाठा पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गौकरण गेंदले की पत्नी से मृतक का पुरानी जानपहचान होने के कारण मृतक उससे मिलने उसके घर गया था उसी समय गौकरण वहां पहुंच गया और उसने अपनी पत्नी से संबंध होने की शंका में वह अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 18/06/2025 के रात्रि 08:00 बजे करीबन मृतक नंद किशोर वैष्णव को आरोपी गौकरण गेंदले , गजेन्द्र सेंगर, शैलेन्द्र सेंगर द्वारा मारपीट करने पर मृतक के हाथ, पैर, कंधा, चेहरा, पीठ में चोट आई थी।मारपीट से घायल युवक को डायल 112 द्वारा बिल्हा अस्पताल ले जाया गया था जहाँ ईलाज कराकर वापस अपने वर्तमान निवास सब्जी मार्केट पानी टंकी के पास चकरभाठा छोडा गया था।रात्रि करीबन 12:30 बजे पुनः तबीयत खराब होने पर इसे डायल 112 द्वारा ईलाज हेतु बिल्हा अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा इसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चकरभाठा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही पुलिस ने आरोपी 01. शैलेंद्र सेंगर पिता राधेलाल सेंगर उम्र 21 वर्ष निवासी अनुराग स्कूल के पास वार्ड क्रमांक 7 चकरभाठा बिलासपुर।02. गजेंद्र सेंगर पिता राधेलाल सेंगर उम्र 23 वर्ष निवासी अनुराग स्कूल के पास वार्ड क्रमांक 7 चकरभाठा बिलासपुर।03. गौकरण गेंदले पिता सुखीराम गेंदले उम्र 36 वर्ष निवासी गुमा पोस्ट बिटकुली थाना बिल्हा जिला बिलासपुर,इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103 (हत्या) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अपराध में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button