अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी। सकरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब को बेचते हुए दो आरोपियों को पकड़ा और आरोपियों से बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद कर एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया।

सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्र CG 10 NB 3684 में सवार दो व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब बिक्री करने हेतु शराब रखकर ग्राम चोरभटठी की ओर जा रहे है।इस सूचना पर ग्राम चोरभटठी मेन रोड पोडी मोड के पास चेकिंग करने पर एक मोटर सायकल में दो युवक सवार होकर आ रहे थे जिन्हे रोका गया और मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति एक सफेद बोरी पकड़ा था। जिसे चेक करने पर बोरी अंदर 100 पाव देशी प्लेन शराब रखा पाया गया पुछताछ करने पर मोटर सायकल चालक का नाम विक्रम यादव पिता संतराम यादव उम्र 27 साल निवासी कछार थाना कोनी एवं पीछे बैठा बोरी मे शराब रखने वाला का नाम गीता प्रसाद लोनिया पिता कांशीराम उम्र 19 साल निवासी घुटकू थाना कोनी बताया। जो समक्ष गवाह आरोपी गीता प्रसाद लोनिया के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में भरी 100 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब जुमला 18 लीटर कीमती 8000 रूपये एवं आरोपी विक्रम यादव के कब्जे से शराब परीवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो सीडी डीलक्स वाहन CG 10 NB 3684 को वजह सबूत जप्त किया जाकर मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे, सउनि जे. पी. निषाद, आरक्षक दीपक श्रीवास, कलेश्वर यादव, पवन सिंह एवं सुनील सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button