अपहरण कर हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सकरी पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया गया।

सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविशंकर यादव पिता स्व. पति राम यादव उम्र 32 साल साकिन चकराकुण्ड, चोरभट्ठी कलाॅ थाना सकरी जिला बिलासपुर का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता मृतक पतिराम यादव,आरोपी निखील के डेयरी दीन दयाल कालोनी मंगला में दुध निकालने एवं साफ सफाई का काम करता था। उसके दोनो पैर में दर्द होने के कारण काम में नहीं जा रहा था कि दिनाक 13.12.2022 को दिन में करीब 10ः30 बजे आरोपीगण एक राय होकर ओमनी कार जिसका क्रमांक सी जी 10 एफ ए 7204 में मृतक को उसके गाव चकराकुण्ड में जाकर काम में नहीं जा रहा है कहकर माँ बहन की गदी गंदी गाली देकर एवं जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं लात से मार पीट कर काम कराने के लिए जबरदस्ती गाव से अपहरण कर ओमनी कार क्रमाक सी जी 10 एफ ए 7204 में डाल कर दीनदयाल कालोनी मंगला ले गये एवं वहाँ भी आरोपीयान के द्वारा मृतक के साथ मारपीट किये जिससे मृतक की मृत्यु हो गई।और बाद में उसे सिम्स में ले जाकर चेक कराये जो डॉक्टर साहब में मृत होना बताये कि आरोपी मृतक के शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गये एवं मृतक के परिजनों को तबियत खराब होने की सूचना दिये जो प्रार्थी ने जाकर देखा एवं थाना आकर रिपोट किया जिस पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिस पर हत्या जैसे गंभीर प्रकरण को ध्यान में रखते हुए। उ.म.नि. एवं व. पु. अ. पारूल माथुर के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सकरी उ.नि. सागर पाठक के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई एवं आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। दौरान पतासाजी में निखिल कश्यप उर्फ मुन्ना पिता कमलेश कश्यप उम्र 32 साल साकिन दीनदयाल कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग., महेन्द्र सिंह पिता रज्जू सिंह राजपूत उम्र 30 साल साकिन बमईपुर थाना कुण्डा, जिला कवर्धा हाल मुकाम छेरका बांधा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.दोनो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त ओमनी कार कमांक सी जी 10 एफ ए 7204 को जप्त किया गया। मामले की अब तक की विवेचना से आरोपीयों के विरुद्ध के अपराध धारा के अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सराहनिय भूमिका:-
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सागर पाठक, उनि सागर पाठक, सउनि उदयभान सिंह, गणेश राम महिलांगे, प्र. आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक पवन सिंह, सुनील सूर्यवंशी, संजय यादव, धनराज कुंभकार एवं मालिक राम साहू की विषेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button