प्रहार–डकैती के डेढ़ माह से फरार चल रहे नाबालिक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

बिलासपुर–पुराने अपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में सीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती के मामले में फरार चल रहे एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।सीपत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजन महरा डबरीपारा हरदीबाजार दीपका कोरबा से दिनांक 09.09.2024 को आरोपियों द्वारा हरदीबाजार से मारने पीटने की धमकी देकर ग्राम सोंठी थाना सीपत के जंगल अंदर ले जाकर मोबाईल फोन और 220 रूपये नगदी रकम को लूट कर पीकप को लेकर भागने वाले अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सीपत में अप क्रमांक 439/2024 धारा- 309(4), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना दौरान आरोपी ऋषि कुमार पाटले, जानू कोशले नागराज पाटले सभी निवासी बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जो प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी लगातार की जा रही थी। किंतु आरोपी गण करीब डेढ माह से फरार थे जिनके रिस्तेदारों एवं संभावित स्थान पर लगातार दबिस दी जा रही थी। आरोपी गण गिरफ्तारी के डर से फरार थे जिनमें से एक आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के घर आकर छुपे होने के मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देष प्राप्त हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उदयन बेहार तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के द्वारा तत्काल स्टाफ के साथ आरोपियो के घर में दबिस देकर एवं घेराबंदी करके आरोपी सुमित कुमार मिरी पिता कृृष्ण कुमार मिरी उम्र 18 साल 06 माह एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को ग्राम चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेष पाण्डेय, सउनि दिलीप प्रभाकर, आरक्षक सुधीर कुजुर का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button