सुकमा पुलिस ने किया 8 लाख की इनामी महिला नक्सली को ढेर,राइफल समेत विस्फोटक नक्सली सामग्री बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जवानों ने 8 लाख के इनामी महिला नक्सली देर कर दिया है वही मोके से थ्री नाट थ्री रायफल के साथ विस्पोटक नक़्सलि समाग्री हुई बरामद वही घोर नक्सली रेड कॉरिडोर जगरगुंडा बुरकापाल के दुल्लेड़ के पास । सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच बितें दिन बुधवार के सुबहा को मुठभेड़ चली नक्सलियो की मवजूदगी की सूचना पर एक हजार जवानों को अलग अलग कम्पो से आप्रेसन लांच किया गया था ऑप्स के डीआईजी योग्यान सिंह व जिले के एसपी के.एल. ध्रुव ने नक्सल प्रभावित जिला का चार्ज लेने के बाद लगातार सुरक्षा बलों की संवेदनशील क्षेत्र के थानाओं का निरिक्षण कर रहे थे ।
तीन दिनों से नक्सलियों के रेड काॅरिडोर कहे जाने वाले जगरगुंडा क्षेत्र के बुरकापाल में अपना डेरा जमाया हूआ था। इस बीच एसपी ने नक्सलियों की ऑपरेशन लांच किया गया था एक हजार जवान सामिल थे दुल्लेड़ के जंगलों पहाड़ी की ओर कोबरा सीआरपीएफ डीआरजी एसटीएफ के जवानों के साथ ऑपरेशन पर निकले जिसके बाद उसका सामना जंगलों में हूआ । बुधवार के सुबह हूए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिरा कर शव बरामद कर लिया है । वहीं आधे दर्जन के आसपास नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है । मुठभेड़ पश्चात एसपी की टीम पुरी रात पहाड़ो में गुजार कर गुरूवार के सुरक्षा कैंप में पहूंचीबुरकापाल से निकली डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की पार्टी ग्राम कुंजी दुलेड़ के जंगल-पहाड़ी की सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रही थी । तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों के साउथ बस्तर बटालियन के सिविल एक्शन टीम के 15-20 सशस्त्र नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अपना फायर खोल दिया । जिसके बाद डीआईजी ऑप्स योग्यान सिंह तथा निकटतम कैम्प में मोर्चा संभाले पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव के द्वारा बेहतर समन्वय व कमान्ड के द्वारा पुलिस बल को तत्काल अपनी सुरक्षित पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ काउण्टर अटैक करने हेतु निर्देशित किये। दोनो ओर से लगभग 30 मिनट तक भीषण मुठभेड़ चली।मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों को घेरने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही थी । जिससे बाद खुद को गिरता देख नक्सलियों के पैर उखड़ गये । और वे जंगलों की ओर अपने घायल साथियों को लेकर वापस भाग गये। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सचिंग करने पर 01 महिला नक्सली का शव व शव के पास 01 नग .303 रायफल मैगजीन व 08 नग जिंदा राउण्ड, 01 नग आईईडी, 10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 05 नग जिलेटिन रॉड, 06 नग गांठ लगा हुआ कोर्डेक्सवायर, 01 बंडल इलेक्ट्रिक वायर, 02 नग पिट्ठू, .303 का 01 नग खाली खोखा, नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी,कपड़े व अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव के नेतृत्व में किया गया घटना में मृत महिला नक्सली की पहचान कोवासी देवे (साउथ बस्तर बटालियन नंबर 01 की सिविल टीम सदस्य) के रूप में की गई है 8 लाख की इनामी है जो विगत कई वर्षों से नक्सल संगठन में जुड़कर सक्रिय रूप से कार्यरत थी । व कई नक्सली घटनाओं में शामिल थी ।