अवैध रूप से गांजा और शराब पर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–नशे के खिलाफ चकरभाठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामले में सफलता पाई।पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाले और अवैध महुवा शराब बेचने वाले को गिरिफ्तार कर इन आरोपियों से गांजा और महुवा शराब जप्त किया गया।चकरभाठा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लाकर बेचने का काम कर रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर विशंभर कुम्हार पिता टीकाराम कुम्हार उम्र 55 वर्ष ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 1.900 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त करते हुए उसे गिरिफतार कर हिरासत में लिया गया।

अवैध शराब की बिक्री व पिलाने वालों के विरुद्ध चकरभाठा पुलिस की कार्रवाई–इसी तारतम्य में थाना चकरभाटा पुलिस टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब की बिक्री तथा पिलाने की सूचना मिली है उन स्थानों में रेड कार्रवाई किया गया। मुखबिर की सूचना के अनुसार कमलेश पिता तीजराम आर्मो उम्र 42 वर्ष ग्राम बोहार्डीह थाना चकरभाठा से
145 लीटर महुआ शराब ग्राम बोहरडीह मुख्य मार्ग के पास बरामद किया गया।इसे जप्त करते हुए आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई की गई।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय, आरक्षक सतीश यादव का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button