दो हीरा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे,बड़ी मात्रा में पुलिस ने हीरा जप्त किया

यामिनी चन्द्राकर की रिपोर्ट

गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर हीरा तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने तस्करों से 440 नग हीरा बरामद की है।

गरियाबंद जिला पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली है गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने राजधानी के 02 हीरा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।फिंगेश्वर पुलिस ने दोनों तस्करों से 440 नग कीमती हीरा बरामद की है जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।


दरसल गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 02 युवक सफेद कलर की एक्टिवा से कीमती हीरा लेकर छुरा की ओर से रायपुर के लिए निकले है।पुलिस कप्तान ने तत्काल मामले को लेकर फिंगेश्वर पुलिस को नाकेबंदी कर तस्करों को पकड़ने निर्देशित किया। जिसके बाद फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर द्वारा अपने स्टाफ के साथ बोरिद चौक पर नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर छुरा की तरफ से आने वाले लोगो लगातार तालाशी जारी रखी।

इसी बीच मुखबिर के बताये होंडा एक्टिवा में दो युवक छुरा के ओर से आ रहे थे दोनो युवक पुलिस को देख घबरा गये और भागने का प्रयास करने लगे फिंगेश्वर पुलिस ने दोनों युवक को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हाशिल की।पुलिस ने दोनों युवक की तालाशी लेने पर कागज के पुड़िया में 440 नग कीमती हीरा बरामद की है जप्त हिरो की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि गिरफ्तार दोनो युवक रायपुर निवाशी है युवको के पास उक्त जब्त हीरो के सम्बंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही पाया गया। पुलिस द्वारा दोनो हीरा तस्कर के ऊपर धारा 379,34 भादवि, 4 (21) माइनिंग एक्ट तहत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया।

इससे पहले भी गरियाबंद पुलिस ने 07 हीरा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए तस्करों से 672 नग हीरा जप्त करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दे कि गरियाबंद जिले के पैलीखण्ड,बेहराडीह के जंगलों में हीरे की खदान है जहां लोग बारिश के दिनों में लगातार खुदाई करते है और उन कीमती हीरो को औने पौने दाम पर बाहर के व्यापारियों को बेच देते है सरकार द्वारा पहले इन हीरा की खदानों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया था लेकिन कुछ कारण वश इन खदानों से पुलिस फोर्स को हटा दिया गया है।जिसके कारण इन खदानों में हीरे की अवैध खुदाई लगातार जारी है।

Related Articles

Back to top button