हत्त्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया
डोंगरगढ़ शहर के 25 वर्षीय युवक अविनाश रामटेके की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरमुंदा-पिपरिया रोड के किनारे नाले के समीप बीते 24 मार्च को डोंगरगढ़ के दंतेश्वरी पारा निवासी अविनाश रामटेके का शव मिला था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखते हुए से प्रथम दृष्टि ही हत्या का मामला मानते हुए इसी दिशा में अपनी जांच शुरू की। जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन सहित कई पहलुओं पर काम करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अविनाश रामटेके 23 मार्च की शाम को अपनी बहन को किसी डायमंड उर्फ कौशल साहू से मिलने के नाम से गया हुआ था। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पुलिस को पता चला कि डायमंड उर्फ कौशल साहू मृतक का दोस्त था। रायपुर के नयापारा टेकरी मांढ़र धरसीवा निवासी 29 वर्षीय कौशल साहू से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी सुष्मिता रामटेके से उसका प्रेम संबंध था।मृतक द्वारा अपनी पत्नी को पैसे के लिए गलत काम करवाने के लिए वह मजबूर करता था, जिससे उसकी पत्नी परेशान हो गई थी। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।अपनी योजना के तहत 23 मार्च को आरोपी कौशल स्विफ्ट वाहन किराए में लेकर अपने दोस्त प्रीतम साहू व सूर्यकांत तिवारी को डोंगरगढ़ मंदिर दर्शन कराने के नाम पर डोंगरगढ़ ले आया, मंदिर दर्शन करने के बाद आरोपी कौशल साहू ने अविनाश को किसी दूसरे नंबर से फोन करके शेंडे लाज के पास कार लेकर आने बोला और जिसके बाद सभी उसके कार में बैठकर बेलगांव शराब भट्टी पहुंचे, जहां उन्होंने शराब लेकर मुरमुंदा-पिपरिया रोड के पास शराब पीए। इसी दौरान कौशल और मृतक अविनाश के बीच बहस शुरू हुई, जिस पर आरोपी कौशल साहू ने बीयर की बोतल से अविनाश के सिर पर वार कर दिया और वहीं उसके गिरने के बाद उस उसके पेट व गले में चाकू से वार किया और उसकी हत्या कर दी। इस मामले में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी एलेग्जेंडर किरो का कहना है कि पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की गई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पुलिस ने घटनास्थल से बियर के बोतल, मृतक की कार, हत्या में प्रयुक्त चाकू और आरोपियों के खून से सने कपड़े बरामद किया है। आरोपियों के द्वारा मृतक का फोन तोड़कर फेंक दिया गया था जिसे तुमडी़बोड़ मोड़ के समीप से पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने नयापारा टेकरी मांढर धरसीवा रायपुर निवासी 29 वर्षीय कौशल साहू, ग्राम बरोदा मंढर रायपुर निवासी 23 वर्षीय सूर्यकांत तिवारी, 26 वर्षीय प्रीतम साहू और मृतक की पत्नी 21 वर्षीय सुष्मिता रामटेके को हत्या की साजिश रचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर न्यायलय में पेश किया गया है।