अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन कर दो लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा अवैध रूप से कबाड़ सामान परिवहन कर रहे दो लोगो पर कार्रवाई करते हुए उनको ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है वही कबाड़ से भरी ट्रक और एक ऑटो को भी जप्त कर थाना में रख लिया गया है।
सिरगिट्टी थाना से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर जिले के सभी थाना प्रभारियों को कबाड़ समान परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशन के परिपालन मे थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी,
की इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की न्यू बस स्टैंड तिफरा रायपुर रोड एवं बन्नाक चौक सिरगिट्टी मोड की ओर अवैध कबाड़ समान परिवहन कर ले जाया जा रहा था। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सिरगिट्टी द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर न्यू बस स्टैंड तिफरा बिलासपुर रायपुर रोड के पास ट्रक क्रमांक सीजी 12 सी 2820 को रोककर जांच की गई ट्रक में अवैध कबाड़ समान रखा हुआ पाया गया एवं बन्नाक चौक सिरगिट्टी के पास ऑटो वाहन क्रमांक सीजी 10 AS 4119 को रोककर जांच करने पर अवैध कबाड़ वाहन में मिला अवैध कबाड़ सामान जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।दोनो आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कबाड़ समान कीमती ₹60000 एवं कबाड़ समान कीमती ₹6000 बताया जा रहा है जिसको जप्त कर लिया गया है।
आरोपी के नाम
(1) करतार चंद्र पिता रामफल उम्र 37 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर बिलासपुर (2) राजेश पाल पिता महेश पाल उम्र 24 वर्ष निवासी शारदा नगर तालापारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर।
आगे भी कबाड़ सामान परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक धनुष पाटले एवं सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा आरक्षक मिथिलेश सोनी, बोधू कुमार, कमलेश शर्मा, आफाक खान, प्रशांत राठोर ,तारकेश्वर मिश्रा की अहम भूमिका रही।