
गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे दो लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में गांजा का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगो को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर उनको हिरासत में ले लिया गया है।सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गजरा चौक फल ओवर ब्रिज सिरगिट्टी के पास 02 व्यक्ति गांजा लेकर घूम रहे है।
सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुये टीम गठित कर गजरा चौक फ्लाई ओवर ब्रिज मे घेराबंदी किया गया जहाँ पर आरोपी 1. प्रोसेनजीत सिल पिता अरूण सिल उम्र 22 वर्ष निवासी काली मेला मलकागिरी उडीसा 2.मोहम्मद समीर उर्फ सलमान उर्फ बकरा मुण्डी पिता मोह. रफीक उम्र 20 वर्ष निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी जिला बिलासपुर संदिग्ध हालत में मिले जो काले कलर के बेग मे नशीला पदार्थ गांजा रखा हुआ था।जिनको पकड़ कर उनको ग्रिफ्तार किया गया और उनके पास से 08 कि.ग्रा. गांजा, कीमती 72000 रूपये. किया गया जप्त।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सी अशोक चौरसिया, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक बोधुराम कुम्हार, कमलेश्वर शर्मा, अफाद खान एवं मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही।