
कोलवाशरी में भतीजे की हत्या कर फरार आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..कोटा पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी……
बिलासपुर–बीते दिनों 15 मार्च को कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमली क्षेत्र में स्थित ओमेक्स कोल वाशरी में एक अज्ञात शव मिला।जहां इसकी पहचान झारखंड निवासी सुप्रीम कुमार पिता अक्षय कुमार, उम्र 24 वर्ष, निवासी डंडई, थाना डंडई, जिला गढ़वा के रूप में की गई।जहां पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला कायम करते हुए इस मामले में सफलता पाई और आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अक्षय कुमार राम ने अपने पुत्र के दिनांक 10.03.2025 से लापता होने की सूचना दी थी, जिस पर थाना कोटा में दिनांक 12.03.2025 को गुम इंसान मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान, दिनांक 15.03.2025 को ग्राम अमली स्थित ओमेक्स कोल वॉशरी परिसर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसे मर्ग जांच में लिया गया। इसके उपरांत, दिनांक 21.03.2025 को थाना कोटा में अपराध क्रमांक 245/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।जांच के दौरान थाना कोटा पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस डॉग स्क्वॉड की सहायता से घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। इसके साथ ही, साइबर एक्सपर्ट टीम की मदद से आरोपी की लगातार तलाश की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने झारखंड में आरोपी की खोजबीन शुरू की। आरोपी मुकेश कुमार रवि को ग्राम डंडई से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए थाना कोटा लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जमीन विवाद के चलते अपने भतीजे सुप्रीम कुमार रवि की कोयले के पत्थर से सिर पर वार कर हत्या करने की बात स्वीकार की।आरोपी मुकेश कुमार रवि पिता स्व. रामनाथ राम उम्र 32 वर्ष निवासी डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखंड को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।