कबाड़ कारोबारी पर पुलिस का प्रहार…….चोरी के अवैध कबाड़ के साथ कबाड़ी चढ़ा पुलिस के हत्थे…..थाना हिर्री में मुस्तकीन कबाड़ी पर की गयी कार्रवाई…..रेलवे का माल हुआ बरामद

बिलासपुर–चोरी के अवैध कबाड़ के मामले में बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कबाड़ कारोबारी और एक उसके साथी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा पुलिस ने इनके पास से चोरी का अवैध कबाड़ और ट्रक को जप्त कर लिया गया। ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में कबाड़ के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक, निमितेश सिंह के सतत मार्गदर्शन में मुखबीर सुचना पर थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केवट के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये अनुसार पेण्ड्रीडीह चौक में स्थित मुस्तकीम के स्क्रैप यार्ड में चोरी का कबाड़ और रेल्वे से चोरी की गई एंगल, फिस प्लेट और अन्य सामान को खपाया जा रहा है की सूचना पर रेल्वे भाटापारा पोस्ट के प्रभारी रेल्वे टीम के निरीक्षक आर. एस. मिश्रा, उप निरीक्षक सी. एस. मिश्रा आरक्षक सी राय और लाल सिंह की उपष्थिति में थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केवट उप निरीक्षक सुरेश शर्मा प्रधान आरक्षक बृजेश मिश्र, और आरक्षक जोहन टोप्पो के साथ स्क्रैप यार्ड में रेड कार्रवाई किया गया।रेड कार्रवाई में यार्ड से रेल्वे की संपत्ति फिस प्लेट, रेल का टुकड़ा, एंगेल बरामद हुआ।कबाड़ व्यापारी मुस्तकीम से बरामद स्क्रैप से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर थाना प्रभारी हिर्री के नेतृत्व में रेल्वे टीम के द्वारा मौके पर ही रेल सम्पत्ति (विधिविरुद्ध कब्जा) अधिनियम, 1966 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।जहा पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button