स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश….संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़…..खुशी स्पा सेंटर से 6 युवतियां व 2 ग्राहक पकड़े गए.. मैनेजर भी हिरासत में….

बिलासपुर–तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दयालबंद इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर पर बुधवार की देर शाम को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से इस स्पा सेंटर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि यहां मसाज के नाम पर संदिग्ध गतिविधियां और देह व्यापार का गोरखधंधा संचालित हो रहा है। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रेड की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई ऐसे सबूत और सामग्री बरामद की, जो संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि करती नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, इंटरसिटी होटल के सामने नवीन पान ठेले वाली गली में ‘खुशी स्पा सेंटर’ के नाम से यह सेंटर संचालित हो रहा था। यहां मसाज के नाम पर लड़कियों को रखा गया था और प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचते थे। बताया जाता है कि कुछ दिनों के अंतराल पर मसाज करने वाली लड़कियों को बदल दिया जाता था, ताकि नए चेहरों से ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। इस अवैध गतिविधि की वजह से आसपास का वातावरण प्रभावित हो रहा था और स्थानीय लोग भी लंबे समय से परेशान थे। बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को लेकर भी लोग चिंतित थे।

पुलिस टीम के छापे के दौरान स्पा सेंटर में 6 युवतियां और 2 ग्राहक मौजूद मिले, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। वहीं स्पा सेंटर का मैनेजर भी पुलिस की गिरफ्त में है। मौके से आपत्तिजनक और संदिग्ध वस्तुएं बरामद होने के बाद पुलिस का संदेह और गहरा गया है। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में कई तथ्य सामने आए हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि अंतिम निष्कर्ष तभी निकाला जाएगा जब जांच पूरी हो जाएगी।

पुलिस अब स्पा सेंटर से जुड़े दस्तावेजों और लाइसेंस की जांच कर रही है। यदि कागजात में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो संचालक के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, संचालक और कर्मचारियों के बैकग्राउंड की भी जांच शुरू कर दी गई है।

इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया कि शहर में इस तरह के संदिग्ध स्पा सेंटरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और भविष्य में भी इस तरह के ठिकानों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button