अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,बिलासपुर एसपी ने किया चोरी का खुलासा

बिलासपुर–बिलासपुर के अल्का एवेन्यू में बीते दिनों हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ने में एक बड़ी सफलता पाई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान आदतन चोर गिरोह के सदस्यों के रूप में की।इस गिरोह के सरगना सोनू साहू पर मध्यप्रदेश में 27 चोरी के मामले दर्ज हैं।

और बिलासपुर में चोरी के 7 मामलों में आरोपी नामजद है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की आरोपी कोतमा मध्यप्रदेश में छुपे हुए हैं।

जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपियों को धर दबोचा और पूछताछ की जिसमें उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई और बड़े राज़ उगले आरोपियों के सरगना सोनू साहू बिलासपुर चोरी के मामले में पेशी में आया था और लौटते हुए उसने एक और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के बाद वो सोने चांदी के जेवरातों से गोल्ड लोन ले लेता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 10 लाख के सोने के आभूषण एक्सिस बैंक की गोल्ड लोन शाखा से बरामद किए हैं।साथ ही 1 किलोग्राम चांदी, 70 हज़ार रुपए कैश, 2 मोटर साइकिल, टीवी, और बैंक अकाउंट में 1 लाख 40 हजार रुपए आरोपियों के पास से बरामद किए हैं।पुलिस ने चोरी के इस मामले में

01 सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 26 वर्ष सा ग्राम गढी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म. प्र)।

02: लक्की शर्मा पिता बालकृषण शर्मा उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम चैनपुर थाना मनेन्द्रगण हाल मुकाम कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) ।
03. अजय मांझी पिता शिवप्रसाद मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.)।

04. विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 वर्ष सा, निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)। 05. नीरज कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिलाअनूपपुर (म.प्र.) इन सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है,और उसकी भी जल्द गिरफ्तारी करने की बात पुलिस ने कही।

Related Articles

Back to top button