पुलिस कप्तान ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों पुरूष्कृत…

बिलासपुर– नशे के खिलाफ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जिले में मुहिम चलाते हुए लगातार कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश में बीते माह एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी।जिसमें नशे के कारोबार करने वाले को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया था।नशे के खिलाफ पुलिस की पहली और एक व्यापक कार्रवाई से नशे कारोबारियों की कमर तोड़ते हुए उनकी चल अचल संपतियों को जप्त किया गया था।

पुलिस के द्वारा दिनांक 26.09.24 को दो आरोपियों पृथक-पृथक 600 नग अल्प्राजोलाम नशीला टेबलेट तथा 296 नग नशीला टेबलेट नाईट्राजेपाम बरामद कर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 924/24 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। विवेचना में यह तथ्य उजागर किया गया कि गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी नामक महिला के द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री कराई जा रही है। अतः नशीले पदार्थों की आपूर्ति के स्त्रोत तक पहुंचने के लिये आसूचना तंत्र सक्रिय कर दिनांक 21.10.24 को गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी की मुंहबोली बेटी को एक्टिवा में परिवहन करते हुये 150 एम्पुल ब्रुफोनाफिन इंजेक्शन व विक्रय की राशि 5500 रूपये, एप्पल मोबाईल, पेन कार्ड सहित पकड़ा गया तथा थाना सिविल लाईन बिलासपुर में अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। नशे के इस अवैध व्यवहार की मुख्य सूत्रधार गिन्नी उर्फ गोदावरी को बेनकाब कर इस प्रकार अर्जित अवैध धनराशि से जमीन, मकान एवं वाहन खरीदना उजाकर कर कार्यवाही की गई है। सामाजिक बुराई नशाखोरी के उन्मूलन हेतु इस कार्रवाई की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली एवं निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, बिलासपुर को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया है। साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध की गई इस प्रभावी कार्रवाई में लगन एवं परिश्रम से कर्तव्य निष्पादन पर उ.नि. अवधेश सिंह, उ.नि. अमृत साहू, आर. 1186 राकेश बंजारे एवं आर. 1008 मुकेश वर्मा को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से पुररूष्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button