पशु चारा के नीचे गांजा दबाकर परिवहन करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, कई सालों बाद गांजे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 क्विंटल 10 किलो गांजे को पुलिस ने किया जप्त

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।नशे के सामान को बिलासपुर में पहुंचने से रोकने और इसके व्यापारियों की धरपकड़ के लिए बिलासपुर एसएसपी ने पहले ही एंटी क्राइम यूनिट की स्थापना की है।

जिस का प्रतिफल मिलता नजर आ रहा है दरअसल बिलासपुर की एंटी क्राइम यूनिट टीम को सूचना मिली कि टाटा मिनी ट्रक ने उड़ीसा की ओर से गांजे का परिवहन किया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर एंटी क्राइम यूनिट की टीम द्वारा घेराबंदी की गई थी इस दौरान आज तड़के मुखबीर द्वारा बताई गई गाड़ी सुबह उड़ीसा की ओर से शहर में आ रही थी इस दौरान टीम ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन जैसे ही आरोपी ने पुलिस की टीम को देखा तो वह बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगा।जिसके पास दूसरी टीम ने फदहाखार सिरगिट्टी इलाके में ट्रक लाकर रोका इस दौरान आरोपी गाड़ी से भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम ने पकड़ा। मिनी ट्रक के खोजबीन शुरू की तो उसमें पशुओं के लिए चारा रखा हुआ था।

बारीकी से जांच करने पर पुलिस की टीम ने चारे के नीचे 12 बोरियों में एक- एक किलो के बने पैकेट से 4 क्विंटल 10 किलो गांजे को बरामद किया।जिसकी बाजार में कीमत 41 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही हैं आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाकर वह स्थानीय हरीश साहू और विष्णु सोनी के पास छोड़ता था। इस दौरान जांच में यह बात भी पता चली कि जिस गाड़ी से गांजे का परिवहन किया जा रहा था।आरोपी द्वारा मिनी गाड़ी के नंबर को बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर हरीश साहू और विष्णु सोनी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button