तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के कैमरा और मोबाइल दुकान में हुए चोरी के मामले को सुलझाने में तोरवा पुलिस को सफलता मिली है। जहाँ तीन आरोपियों के कब्जे से करीब दो लाख 40 हजार के कीमती समान जब्त किया गया है। तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवारी स्थित फ़ोटो स्टूडियो के दुकान में 8 अक्टूबर को चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी तरह तुलसीदास ने अपने मोबाइल दुकान में चोरी होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की पातसासी में जुटी हुई थी कि को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के समान को बेचने के फिराक में घूम रहे है। तभी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आदतन चोर गणेश ध्रुव और इसकी निशान देहि पर देवेंद्र जायसवाल नरेंद्र ध्रुव को हिरासत में लिया है।और उनके पास से चोरी का सभी माल जप्त कर लिया है ।और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।