पुलिस ने किया अपहरण मामले का खुलासा,1 नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर-बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में हुए अपहरण मामले को सुलझा लिया और देर रात बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि पिछले दिनों तखतपुर में हुए अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए को सभी 7 आरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि तखतपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रोड टिकरी पारा वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले
शशिकांत पांडेय की पत्नी और नाबालिग की मां को फोन आया कि हमे 10 लाख रुपए दो वरना आपको बेटे को जान से मार देंगे। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को अपरहण को जानकारी दी।

मामले जानाकरी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू की जांच में सीसीटीवी कैमरा में देखा गया तो नाबालिग घर की ओर वापस आ रहा था जिसके बाद वह कुछ लोगो के साथ बिलासपुर की ओर मुड़ गया।जांच के दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की सकरी के खेत के पास बच्चा और कुछ लोग थे। जिसके बाद एसएसपी ने टीम के साथ प्लान बनाकर 1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को पकड़ा। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ में जानकारी दी कि 10 लाख रुपए के लिए नाबालिग का अपरहण किया गया। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि कुछ लोग नाबालिग के गांव के होने की वजह से उसे पहचानते भी थे। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आरोपियों को जहां से पकड़ा गया है।वहां पर नशीले पदार्थ भी मिला है। इसके अलावा आरोपियों ने 10 लाख रुपये मिलने के बाद बन्दूक खरीदने का प्लान भी बनाया था।

Related Articles

Back to top button