अंतर्राज्यीय एटीएम चोरी का पुलिस ने किया खुलासा…..

बिलासपुर– पुलिस को अंतर्राज्यीय एटीम से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और पहले भी राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

बिलासपुर में चोरी करने के पहले दुर्ग और रायपुर शहर में भी इसने एटीएम से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।चोरी करने के लिए आरोपी इंप्रोवाइज्ड मेकैनिज्म का प्रयोग करता था।जिसे वह एटीएम से पैसा निकलने वाले स्लॉट में लगा देता था और इससे कैश विड्रॉल करने पर राशि अटक जाती थी।कस्टमर के जाने के बाद मेकैनिज्म के साथ आरोपी पैसे को निकाल लेता था।

अपनी पहचान छुपाने के लिए वह किसी भी शहर में रुकता नहीं था। रेल रूट से आकर घटना को अंजाम देकर ट्रेन से ही वापस लौट जाता था। रविवार को बिलासपुर के सत्यम चौक, गोल बाजार और व्यापार विहार में तीन एसबीआई एटीएम में घटना को अंजाम देने के बाद बिलासपुर से भागने की फिराक में था।इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के डीडवाना निवासी बहादुर चेकीदार के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में राजस्थान और नागपुर के जेल में सजा काट चुका है।आरोपी से कोई पूछताछ में पता चला है कि इसके गिरोह के और भी सदस्य सक्रिय हैं।जिनके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

Related Articles

Back to top button