मोटरसाइकिल गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा….तखतपुर में तीन कोटा में सात नाबालिक सहित आठ चोर चढ़े पुलिस हत्थे…..

बिलासपुर–मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।तखतपुर और कोटा पुलिस थाना में कुल ग्यारह चोरों से बुलेट गाड़ी सहित बारह मोटरसाइकिल चोरी की बरामद कर जप्त किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS)के द्वारा ज़िले में मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सख़्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में एसडीओपी कोटा के द्वारा तत्काल टीम तैयार कर चोरों पर सतत् निगाह रखा गया।

जिसमें सफलतापूर्वक कोटा अनुविभाग के थाना तखतपुर एवं कोटा द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर दबिश दी गई और 11 आरोपियों को 12 चोरी के मोटरसाइकिल व बुलेट के साथ गिरफ़्तार कर किया गया।वही पुलिस ने इस मामले में थाना तखतपुर से आरोपी 01. दीपक उर्फ राजू कश्यप पिता दूजराम कश्यप निवासी वार्ड क्रमांक 02 तखतपुर।02. पवन उर्फ चंदू पटेल पिता अश्वनी निवासी पाठकपारा तखतपुर।03. आकाश उर्फ अक्कू सिंह ठाकुर पिता रवि ठाकुर निवासी टिकरीपारा तखतपुर इन तीनों को गिरफ्तार किया जहा इनके पास से सफेद रंग एक्टिवा क्रमांक CG 10 AD 5375…..एक मोटर सायकल स्पेलन्डर प्लस…..एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स बरामद कर जप्त किया गया।वही थाना कोटा में आरोपी दीपक सिंह सूर्यवंशी पिता चैन सिंह सूर्यवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी नवगवा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के अलावा 7 विधि से संघर्षरत बालक* को गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से तीन नग बुलेट क्लासिक मोटर साइकिल…बुलेट इलेक्ट्रा….दो होंडा साइन….प्लेटिना….. पल्सर….होंडा ड्रीम योगा….मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया।जहा इन सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के ख़िलाफ़ पूर्व में भी अपराध होने पर उनको निगरानी बदमाश की सूची में जोड़ा जाएगा।पुलिस अधीक्षक महोदय ने उक्त कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button