लॉकड़ाऊंन में बेटे को ढूंढने निकले पिता की पुलिस ने की बर्बरता से पिटाई,पढ़िए पूरी खबर
वेदप्रकाश साहू की रिपोर्ट
लॉकड़ाऊंन में घर से खेलते खेलते बेटे को खोजने निकले पिता को यह नही मालूम था कि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी इतनी बर्बरता से उसके साथ पेश आएंगे और जिसका खामियाजा इस तरह भुगतना पड़ेगा।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ पुलिसकर्मियों की ऐसी बर्बरता सामने आई है ।
पुलिस ने उस पिता की ऐसी पिटाई की की हड्डियां टूटने तक अपनी पिटाई जारी रखी आपको बताते चले कि दरअसल पूरा मामला कबीरधाम जिले लोहारा थाना का है जहाँ लोहारा पुलिस कोरोना के विकट परिस्थिति में भी अपना रौद्र रुप दिखा रहे है लोगों को बेरहमी से पीटा जा रहा हैं हाल ही में सहसपुर लोहारा पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है लोहारा निवासी जीवन चेलक का बेटा खेलते-खेलते घर से कहीं चला गया था।
अपने बेटे को ढूंढने गए जीवन चेलक को लोहारा पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हो करके जमकर पिटाई पिटाई इतना किया कि इससे मासूम बच्चे के पिता जीवन के पैर के घुटने की हड्डियां टूट गई है जिसकी जानकारी परिजनों को लगी, तो परिजन पीड़ित को कवर्धा जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए, लेकिन जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने यहां सुविधा न होने की बात कर कच्चा प्लास्टर कर दिया।इतना ही नहीं जिला हॉस्पिटल से मरीज को रेफर कर दिया।
गरीब परिवार पैसे के अभाव में जिला हॉस्पिटल के सामने ही निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन पर किसी का नजर नही जा रहा है वही पुलिस विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है।