जेल से फरार हुए पांच बंदियों में से तीन को पुलिस ने पकड़ने में पाई सफलता

महासमुंद जिला जेल से फरार पांच बंदियों में से पुलिस ने तीन बंदियों को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया है। जेल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में बंदियों के फरार होने के सारे कारनामे रिकॉर्ड हो गए थे। इसके बाद जेल प्रशासन अपनी खामियों को छुपाने आनन फानन में 4 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।

जिला जेल से फरार बंदियों में से डमरूधर को जेल के पास के गांव बेमचा से गिरफ्तार किया गया। वहीं दौलत व करण को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कोमाखान थाना के बिन्द्रावन से गिरफ्तार कर लिया गया है, और दो बंदी अभी फरार है, जिसकी तलाश सरगर्मी से पुलिस कर रही है। गिरफ्तार बंदियों ने पुलिस को बताया कि इस पूरे घटने का मास्टर माइंड राहुल था, जो गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। और लूट की वारदात में 18-7-2019 से जेल में था।

इस घटना की प्लानिंग राहुल ने डमरूधर के साथ मिलकर एक हफ्ते पहले ही बना लिया था। जिसे गुरुवार को मौका देखकर इन लोगों ने अंजाम दिया। डमरूधर जेल में रिपेयरिंग का काम करता था। इसलिए वह जेल में अक्सर इधर-उधर आया जाया करता था।

मौका देखकर डमरूधर ने इन चारों को बैरक से बाहर निकाला और गमछा, कंबल एवं टिय्बलाइट के फट्टी को बांधकर ये लोग जेल से कूद कर फरार होने में कामयाबी हो गये । जिस वक्त ये लोग भागने का प्रयास कर रहे थे उस समय जेल का सायरन बंद था और वहां पर कोई प्रहरी मौजूद नही था। जिसका फायदा इन बंदियों ने उठाया। पुलिस अभी भी घनसाय, राहुल की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन की नींद खुली और आनन फानन में चार जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button