पुलिस का सघन अभियान….26 वारंट तामील…. 124 निगरानी बदमाशों की चेकिंग….

बिलासपुर। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए बिलासपुर पुलिस ने शनिवार को पूरे जिले में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने कुल 26 वारंट तामील किए, वहीं 124 गुंडा व निगरानी बदमाशों की गहन जांच-पड़ताल की गई।

इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार ने समन्वय स्थापित करते हुए समस्त थानों व चौकियों को एक साथ सक्रिय किया।

धरपकड़ और पूछताछ का सिलसिला

अभियान के तहत जिन बदमाशों ने लंबे समय से थाने में उपस्थिति नहीं दी थी, उन्हें उनके निवास स्थान पर जाकर चेक किया गया। कई प्रमुख बदमाशों को थानों में तलब कर पूछताछ की गई। 9 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ भी की गई। वहीं कुछ बदमाश पूर्व की कार्रवाई के चलते जेल में निरुद्ध हैं।

वारंट और बदमाशों पर कार्रवाई

6 स्थायी वारंट तामील
20 गिरफ्तारी वारंटकी पूर्ति
कुल 26 वारंटों पर कार्रवाई
124 निगरानी बदमाशों की चेकिंग
9 संदिग्धों से थानों मे पूछताछ

पुलिस ने संदिग्धों के फिंगरप्रिंट लेकर उन्हें ICJS पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया। इसके साथ ही अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की प्रक्रिया भी की गई।

विशेष उद्देश्य

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान जिले में अपराध पर लगाम लगाने, बदमाशों की गतिविधियों का आंकलन करने, और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह से ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर आधारित है, ताकि शहरवासियों को सुरक्षा का अहसास हो और अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे।

आम नागरिकों से अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति निवास कर रहा है, जो स्थानीय नहीं लगता, तो उसकी जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। आपकी सतर्कता से समाज और सुरक्षित बनेगा।

Related Articles

Back to top button