पुलिस की बड़ी कार्रवाई…..गांजे की तस्करी में एक आरोपी गिरफ्तार….8 किलो गांजा बरामद…..

बिलासपुर–ऑपरेशन प्रहार” के तहत सकरी थाना पुलिस और एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट) की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 किलोग्राम गांजा और एक कीपैड मोबाइल जब्त किया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भूपेन्द्र पुरी (उम्र 24 वर्ष), निवासी रिसदी, थाना रामपुर, जिला कोरबा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धान मंडी के पास निवासरत है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक काले बैग में गांजा लेकर उस्लापुर ओवरब्रिज के नीचे ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर सकरी पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक रूपेश कौशिक, इंद्रावन सिंह मरकाम एवं एसीसीयू टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button