
बच्चो के क्षेत्रों में उत्कृत कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व जवान सम्मानित
छत्तीसगढ़-अनुसंधान विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सोमवार को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम,
विशेष अतिथि यूनिसेफ चीफ इन्चार्ज स्वेता पटनायक, एआईजी सीआईडी श्रीमती हिमानी खन्ना,बाल संरक्षण आयोग के सचिव प्रतिक खरे उपस्थित रहे,कार्यक्रम में बच्चों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरिया, कोरबा, नारायणपुर , कांकेर और बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
बिलासपुर जिले से निरीक्षक श्रीमती दुर्गा किरण पटेल , प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव, आर ममता यादव, आर शिवानी सिंह , आर हेमलता गौरहा आर प्रमोद साहू को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।