आपसी वाद विवाद में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया तत्काल गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की पचपेड़ी पुलिस ने हत्या के मामले की गुत्थी को कुछ ही घंटो में सुलझाने में सफलता हासिल कर आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।पुलिस ने आरोपी युवक से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर जप्त कर लिया।

पचपेड़ी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 18 सितंबर को दोपहर में डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली की ग्राम लोढ़ाबोर गौठान जंगल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारने का चोट का निशान दिखाई दे रहा है सूचना पर उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर हमराह स्टाफ के घटनास्थल पहुंच जानकारी लिया गया प्रार्थी गुलशन केवट पिता इतवारी केवट उम्र 24 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी के द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का छोटा भाई किशन केवट घर आकर प्रार्थी को बताया कि उसका फूफा सनी केवट के लाश लोढाबोर गौठान के आगे जंगल में पड़ा है जिसके गला सिर में गहरा चोट का निशान दिखाई दे रहा है जो घटना स्थल पर मृत अवस्था में पड़ा है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया गया है जिस पर मर्ग इंटीमेशन लेकर धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पु.उ.म.नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी चकरभाठा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज के द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाने से 03 टीम बनाकर अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। तीनों टीम एक दूसरे से संपर्क में रहकर गोपनीय तरीके से पतासाजी में लग गए लोगों एवं ग्रामीणों का ध्यान घटनास्थल की ओर आकर्षित किया गया।ताकि अन्य लोग एवं आरोपी को पुलिस के द्वारा आसपास एवं गांव में पता तलास का भनक न लगे। दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम चिल्हाटी का एक व्यक्ति संदेहास्पद है चूंकि संदेही एवं मृतक के बीच सुबह मुखबिर द्वारा अटल चौक पर आपस में वाद विवाद होते देखा गया था। सूचना पर उक्त व्यक्ति को चिल्हाटी मेन रोड उसके घर के पास से घेराबंदी कर पकड़ थाना लाया गया जिसे पूछताछ करने पर पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया गया परंतु सख्ती से पूछताछ पर आरोपी जोहन यादव द्वारा अपना जुर्म स्वीकरते आरोपी एवं मृतक शनी केवट चिल्हाटी अटल चौक के पास आपस में गाली गलौज कर वाद विवाद होने से मृतक द्वारा आरोपी को लोगों के सामने काफी गाली गलौज करना बताया।उसके बाद आरोपी वहां से अपने घर चिल्हाटी आया मृतक के गाली गलौज वाली बात को लेकर काफी आहत पहुंचना बताकर उसी रंजिश वश आरोपी अपने घर से फावड़ा नुमा रपली को लेकर अपने साइकल से मृतक शनी केवट को ढूंढते हुए जंगल की ओर निकल पड़ा जो मृतक शनी केवट लोढ़ाबोर गौठन जंगल के पास मिलने से उसको हत्या करने की नियत से धारदार रपली से दौड़ाकर मारना बताएं जिसका मौके पर ही मौत हो जाने से घटना में प्रयुक्त रपली को घटनास्थल से 200 मीटर आगे जंगल झाड़ी के अंदर छुपाना बताएं आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल से कुछ दूरी पर फावड़ा नुमा रापली जो छुपा कर रखा था बरामद किया गया एवं उसके घर से खून से सना उसका शर्ट को बरामद कर आरोपी को विधिवत् दिनांक 19/09/22 के 11 / 45 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में-निरी0 मोहन भारद्वाज, स ऊ नि सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक पवन सिन्हा तेज कुमार रात्रे, आरक्षक शिव बंजारे, हरिशंकर चंद्रा, सद्दाम पाटले, मूपेंद्र सिंह भारद्वाज, राकेश आनंद, छत्रपाल सिंह डेहरिया, दिनेश लहरे की महत्वपूण् भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button