
लोफंदी ग्राम में ग्रामीणों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद जागा पुलिस विभाग…..अवैध महुवा शराब पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई…कुम्भकरणीय नींद में प्रभारी अधिकारी का आबकारी विभाग….
बिलासपुर –अचार संहिता लगने से पहले और लगने के बाद पूरी मुस्तैदी के साथ जिले का पुलिस अमला नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आ रही है।पुलिस विभाग आए दिन अलग अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब में कच्ची महुवा शराब हो या दीगर प्रांत से लाई जा रही अंग्रेजी शराब हो इन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इन अवैध कारोबारियों को सलाखों के पीछे डाल रही है।लेकिन वही दूसरी और जिस विभाग का मूल काम ही अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने का है वह विभाग इनसे काफी दूर नजर आ रहा है,और अभी तक अवैध शराब बनाने और परिवहन के मामले में कोई ठोस या बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाए।ऐसा भी नहीं कि यह विभाग इन सब से अनजान है।अवैध शराब बनाने और उसे खपाने वाले सभी की जानकारी आबकारी विभाग के पास है,उसके बाद भी कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है।
दरअसल शनिवार को जिले के कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोफंदी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बीते दो तीन दिन में आधा दर्जन से अधिक लोगों की अचानक मौत से पूरा इलाका सहम गया है।वही कुछ लोगों के बीमार होने पर इनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसमें कुछ लोगों को सिम्स और मेकाहारा में इलाज कराया जा रहा है।वही इस घटना के पीछे कारणों को लेकर रहस्य बरकरार है।लेकिन कही ना कही इस घटना का मूल कारण महुवा शराब के सेवन की बात भी निकल कर सामने आ रही है।लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आने पर कुछ कह पाना संभव नहीं है।इसके बाद जिले में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची महुवा शराब के कारण कोई दूसरी घटना ना हो इसके लिए पुलिस विभाग ने छापामार कार्रवाई की मुहिम को गति दे रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद जिले के कप्तान रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसते हुए इनके ठिकाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।इसी निर्देश में पहली कार्रवाई में थाना रतनपुर पुलिस ने शराब कोचियों पर प्रहार करते हुए तीन कोचियों को पकड़ने में सफलता पाए।जहां इनके पास से बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया।इस पूरी कार्रवाई में पुलिस थाना के द्वारा गाँव की महिला स्व सहायता समूह के सहयोग से 03 कोचियों से 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत 47000 रूपये व शराब बनाने वाले यंत्र को जप्त किया गया।रतनपुर पुलिस ने आरोपी – 1. ओमप्रकाश मरावी पिता हरिनारायण मरावी उम्र 24 वर्ष,,
2. जयप्रकाश मरावी पिता हरिनारायण मरावी उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी दामादपारा कोरबाभांवर।
3. गंगाराम धनुवार पिता पंचुराम धनुवार उम्र 24 वर्ष निवासी धनुवारपारा कोरबाभांवर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.,इन सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
सीपत पुलिस की कार्रवाई
वही इसके बाद सीपत पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए अवैध महुवा शराब और लाहन के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करते एक बड़े जखीरा के साथ आठ लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है।सीपत पुलिस ने अवैध महुआ शराब पर जबरदस्त प्रहार करते हुए ग्राम धौराकोना उडांगी जंगल नदी किनारे रेड कार्रवाई कर अवैध कच्ची महुआ शराब का जखिरा बरामद कर जप्त किया।
पुलिस ने 08 प्रकरण मे 08 आरोपीयो से 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमती 472500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2), 34(1)(च), आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।इन आरोपीयो के द्वारा सरहदी जिला जांजगीर, कोरबा, मे महुआ शराब खपाई जाती थी।अगामी चुनाव मे खपाने की जोरो से थी तैयारी थाना सीपत की कार्रवाई से कोचियों के इरादे पर फिरा गया पानी।
वही पुलिस ने 08 क्वीटल लहान को लीलागर नदी मे बहकर नष्ट किया, एवं शराब बनाने का उपकरण एवं बर्तन को जप्त किया।पुलिस इस कार्रवाई के लिए अपना वेष बदलकर एनटीपीसी के कर्मचारी व मजदुर बनकर जंगल में पहुंचे और और सभी धरदबोचा।पुलिस इस मामले में
1. शिवकुमार धनवार पिता दीपक धनवार उम्र 20 साल निवासी धौराकोना ढेलापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
2. साधराम यादव पिता परदेषी राम यादव उम्र 19 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
3. कोंदा कुमार धनवार पिता सुंदर लाल धनवार उम्र 35 साल निवासी झांझ धनुवार पारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ0ग0
4. धनीराम धनुहार पिता बहोरिक राम धनवार उम्र 35 साल निवासी धौराकोना नवाडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर
5. संजू धनवार पिता मंगल सिंह धनवार उम्र 20 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर
6. अंजोर कुमार धनवार पिता मत्थू रमा धनवार उम्र 19 साल निवासी झांझ मोहल्ला धनवार पारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
7. राम लल्ला यादव पिता अकबर यादव उम्र 19 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
8. अवध राम यादव पिता परदेषी राम यादव उम्र 22 साल निवासी धौराकोना थाना सीपत
जिला बिलासपुर छ0ग0 को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।