जांच करने गए पुलिस कर्मियों से मारपीट,दो पुलिस कर्मी घायल आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
जांजगीर-चाम्पा जिला के नरियरा गांव में पुलिस के साथ मारपीट का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में बलवा के मामले में जांच करने गए पुलिस कर्मियों के दल पर बलवा के आरोपी और उसके साथियों ने मिल कर दूसरे पक्ष से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना में प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी और आरक्षक रामचरण सिंह को गंभीर चोट आई है।
घटना मंगलवार रात की है। पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियो के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है और इस मामले में बलवा के आरोपी गोलू टंडन,आकाश टंडन के साथ सुकृत टंडन,हरिशंकर नवरत्न,दुलारी टंडन और कुछ महिलाओ के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि मुलमुला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी और आरक्षक , नरियरा गांव में हुए एक बलवा के मामले की विवेचना के लिए गए थे।बलवा मामले के आरोपियों को विवेचना पूरी करने थाने बुलाया जा रहा था लेकिन वे नहीं आ रहे थे। जिसके बाद प्रधान आरक्षक और पुलिस के कुछ जवान मंगलवार को नरियरा गांव पहुंचे थे। वहां बार-बार थाने बुलाने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने गाली-गलौज कर प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी से मारपीट की।इतना ही नही आरोपियो ने घटना का वीडियो बना रहे आरक्षक रामचरण सिंह से भी मारपीट की घायल दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले में 7 आरोपी नामजद और अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा है।