जुआ के फड में पुलिस की रेड लाखो रुपये नगदी बरामद, 11 जुआरी गिरफ्तार

जयदेव सिंह रिपोर्टर

महासमुंद पुलिस और सायबर समय सेल टीम ने छत्तीसगढ़ में अबतक की जुआ के मामले में सबसे बडी कार्यवाही की गई है। 11 जुआरियों से 1 करोड़ ,27 लाख, 78 हजार 705 रुपये की कुल जब्ती की गई है। इनमें 41 लाख, 24 हजार 705 रुपये नगदी सहित 5 लक्जरी कार एवं 12 मोबाइल जब्त किया गया है। गिरफ्तार लोगों में छत्तीसगढ़ एवं उडीसा के कई बड़े व्यापारी सहित एक वन अफसर भी शामिल है।

महासमुंद जिले के तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फार्म हाउस में चल रहे गुल जुआ फड मे पुलिस ने छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबीर से सूचना मिली की थाना तेन्दूकोना क्षेत्र ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फाॅर्म हाउस में गुल जुआ खेल रहे है।

इस सूचना पर सायबर सेल टीम व तेन्दूकोना पुलिस टीम को उन जुआरियों को पकड़ने के निर्देश दिए।

सायबर सेल और तेंदूकोना पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर रेड की कार्यवाही की गई। नगदी सहित 5 लक्जरी कार और 11 मोबाइल जब्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button